दोस्तों महाराणा प्रताप के दादा राणा सांगा की एक गलती ने भारत को 300 साल तक गुलाम बना दिया था। जब भारत पर इब्राहिम लोधी राज कर रहा था तो राणा सांगा ने इब्राहिम लोधी को हराकर दिल्ली पर राज करने का निर्णय लिया था।

संग्राम सिंह का जन्म 12 अप्रैल 1484 को Malwa , Rajasthan में हुआ | इनके पिता का नाम Rana Raimal था जो की मेवाड़ के राजपूत शासक थे | राणा सांगा का विवाह RaniKarnavati के साथ हुआ | अपने भाइयों के खिलाफ लंबे समय तक सत्ता संघर्ष के बाद , 1508 में मेवाड़ के राजा के रूप में राणा सांगा ने अपने पिता राणा रियाल के साम्रज्य का उत्तराधिकारी बने |

लेकिन वह इब्राहिम लोधी इतना ताकतवर था की वह उसकी सेना को हरा नही पा रहे थे। तब उसने लोधी को कमजोर करने के लिए बाबर को भारत आने का आमंत्रण दिया।

Google image

बाबर ने भारत आने का आमंत्रण भी स्वीकार कर लिया और जिसके बाद बाबर ने लोधी को हरा दिया। लेकिन बाबर को भारत बहुत पसंद आया और उसने भारत मे ही निवास करने का निर्णय ले लिया।

लेकिन सांगा को यह स्वीकार नही था। इसके बाद सन 1527 में बाबर ने सांगा को हराकर भारत में मुगल सम्राज्य की नींव रखी। उसके बाद बाबर के वंशजो ने भारत पर 300 साल तक राज किया था

काफी कम लोग ही जानते हैं की राणा | सांगा ने हार के बाद फिर से अपनी सेना | को एकत्रित किया और बबार के ऊपर attack करने के योजना बनाने लगे | पर war से ठीक कुछ दिन पहले वह अपने । camp में बीमार पड़ गए और उनकी death हो गयी | ऐसा भी बोला जाता है । की उनके कोई विस्वासपात्र ने ही उनके खाने में जहर मिला कर उन्हें मार दिया | | और इस तरह महान Rana Sanga की death हुई | इनकी मृत्यु होने के बाद उनकी पत्नी RaniKarnavati ने जौहर कर लिया ( आत्म - बलिदान ) ताकि मुस्लिम आक्रमणकारियों के हाथों गुलाम / बलात्कार से बचा जा सके ।