ऐसा कहा जाता है, कि कुछ लोग इश्क करके बन जाते हैं और कुछ लोग फना हो जाते हैं। आज हम इस पोस्ट में ऐसे तीन राजा के बारे में बताने जा रहे है, जिनको इश्क ने बर्बाद कर दिया।

शाहजहां और मुमताज

Third party image reference


शाहजहां और मुमताज की प्रेम कहानी सबको पता है। जिसकी चर्चा पूरे संसार में होती है। लोग इसे मोहब्बत की निशानी मानते हैं। इसको शाहजहां ने मुमताज की याद में बनवाया था। मुगल समय के खजाने को शाहजहां ताजमहल बनवाने में लगा रहे हैं। जिसे देखकर औरंगज़ेब प्रसन्न नहीं थे। इसी वजह से औरंगजेब ने शाहजहां को कैद खाने में डलवा दिया। जिससे वह बीमारी से पीड़ित हो गए और उनकी मृत्यु हो गई।

बाजीराव मस्तानी

Third party image reference

बाजीराव एक मराठा ब्राह्मण थे, परंतु वह एक ऐसी स्त्री के मोहब्बत में पड़ गए थे, जो एक मुस्लिम थी, परंतु यह मराठा समाज को कतई पसंद नहीं था, लेकिन बाजीराव बिल्कुल भी मस्तानी को छोड़ना नहीं चाहता था। शाहजहां के जैसे बाजीराव मस्तानी के लिए एक शानदार महल बनवाया था। कहा जाता है, कि जब बाजीराव कहीं लड़ाई के लिए गए थे। उसी समय बाजीराव के घर वालों ने मस्तानी को जेल में डाल दिया था।

पृथ्वीराज चौहान

Third party image reference

पृथ्वीराज चौहान बहुत ही पराक्रमी योद्धा थे, ये सभी जानते हैं कि पृथ्वीराज चौहान एक वीर योद्धा थे लेकिन ये बहुत कम ही लोगों को पता है कि वो एक प्रेमी भी थे। वो कन्नौज के महाराज जय चन्द्र की पुत्री संयोगिता से प्रेम करते थे। दोनों में प्रेम इतना था कि राजकुमारी को पाने के लिए पृथ्वीराज चौहान स्वयंवर के बीच से उनका अपरहण कर लाए थे।स्वयंवर से राजकुमारी के उठाने के बाद पृथ्वीराज दिल्ली के लिये रवाना हो गए। आगे जयचंद्र ने पृथ्वीराज से बदला लेने के उद्देश्य से मोहम्मद गौरी से मित्रता की और दिल्ली पर आक्रमण कर दिया। पृथ्वीराज ने मोहम्मद गौरी को 16 बार परास्त किया लेकिन पृथ्वीराज चौहान ने सहर्दयता का परिचय देते हुए मोहम्मद गौरी को हर बार जीवित छोड़ दिया। राजा जयचन्द ने गद्दारी करते हुए मोहम्मद गोरी को सैन्य मदद दी और इसी वजह से मोहम्मद गौरी की ताकत दोगुनी हो गयी तथा 17वी बार के युद्ध मे पृथ्वीराज चौहान मोहम्मद गोरी से द्वारा पराजित होने पर पृथ्वीराज चौहान को मोहम्मद गोरी के सैनिको द्वारा उन्‍हें बंदी बना लिया गया एवं उनकी आंखें गरम सलाखों से जला दी गईं। इसके साथ अलग-अलग तरह की यातनाए भी दी गई।  लेकिन इनकी मृत्यु राजा जयचंद की बेटी से इश्क करने की वजह से हुई थी।

दोस्तों अगर आपको आर्टिकल पसंद आए तो इसे लाइक और शेयर जरुर करें। ऐसे ही रोचक और मजेदार आर्टिकल रोजाना पढ़ने के लिए हमें फॉलो करें।