Subscribe Us

how to add google analytics to youtube channel in hindi

हेल्लो दोस्तों आज में इस पोस्ट में यूट्यूब के लिए एनालिटिक्स अकाउंट कैसे बनाते ह इसके बारे में बता रहा हु

Analytic क्या है यह आप सभी लोग जानते ही होंगे यदी नही जानतें तो में बता देता हू। analytics account का उपयोग हम traffic report चेक करने के लिए करते हैं। analytics में traffic (overview) चेक करने के बहोत सारे feature हैं ओर हम अपने youtube चैनल में आ  रही traffic को अच्छे से जान सकते है। 

हम अपने channel की traffic report youtube channel में भी देख सकते हैं पर यहा पर कुछ ज्यादा option नहीं होते हैं । इसी लीए हम अपने channel ki traffic report ठीक से जानने के लिए  analytics का उपयोग कर सकते है । 

यूट्यूब चैनल के लिए google analytics account कैसे बनाएं
- सबसे पहले आप गूगल में जाकर गूगल में  गूगल एनालिटिक्स सर्च करें और गूगल एनालिटिक्स वेबसाइट पर जाएं
Google image

- अब नीचे दिए गए sign up बटन पर क्लिक कीजिए
- अब नेक्स्ट पेज ओपन होगा यहां पर भी आपको sign up बटन पर क्लिक करना है
- अब यहां पर आपको पूछा जाएगा कि आप गूगल anylaytics किस चीज के लिए बनाना चाहते हैं मोबाइल या वेबसाइट तो आप वेबसाइट choos कीजिए
- वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद नीचे दिए गए फोर्म को ठीक से भरना  है
Google analytics form

- account name: यहां पर अपना या तो अपने चैनल का नाम ऐड कर दीजिए
- website name: यहां पर अपने यूट्यूब चैनल का नाम ऐड कर दीजिए
- website url: सबसे पहले आप वेबसाइट http:// की जगह पर https:// सेलेक्ट कर ले और उसके आगे अपने यूट्यूब चैनल का यूआरएल ऐड करे
- यहां पर अपने चैनल का कैटेगरी choos कीजिए और जो केटेगरी में आपकी चैनल नहीं है यह कैटेगरी इधर नहीं है तो आप other पर क्लिक कीजिए।
- reporting time zone: अब आप यहाँ पर रिपोर्टिंग टाइम जोन  में इंडिया सेलेक्ट करे
- अब आप नीचे के सभी चेक बॉक्स पर टिक करे वैसे तो सभी बॉक्स में पहले से ही टिक होता ह यदि नहीं ः तो आप टिक कर दीजिये
- अब आप नीचे get tracking id par click kare
- अब आपको गूगल एनालिटिक्स टर्म्स और सर्विस एग्रीमेंट दिखाई देगा आप  एक्सेप्ट पर क्लिक करे
- अब आपका गूगल एनालिटिक्स अकाउंट बन गया ह

नमस्कार दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट कमेंट बॉक्स पर कमेंट करें, फिर मैं आपके द्वारा मांगी गई किसी भी समस्या का जवाब दे सकूंगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ